बुधवार को नगर निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान बरेली में सपा समर्थित मेयर प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर ने ईवीएम मशीन में धांधली का आरोप लगाया। उनके अनुसार सिर्फ एक ही बटन ईवीएम में दब रहा है। हंगामे की स्थिति पैदा होने पर रवानगी स्थल बरेली कॉलेज में डीएम, प्रेक्षक, फोर्स और एसएसपी पहुंच कर लोगों को शांत कराया। पुलिस समेत खुफिया विभाग सुरक्षा के लिहाज से मतदान केन्द्र में अपनी नज़र बनाए हुए हैं।
ईवीएम मशीन में लगा धांधली का आरोप।
