भक्तों को कतारबद्व करने के लिए महिला अर्धसैनिक बल ने संभाला मोर्चा।


Women paramilitary forces handled the front to queue the devotees.

संस्कृति विभाग की ओर से आयोद्धा के धर्मपथ पर जगह-जगह मंच सजाए गए थे, ताकि लोकरंग के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जा सके और इन्ही कार्यक्रमों के दौरान धर्मपथ पर लोगों की भीड़ के कारण व्यवधान उत्पन्न होता दिखा। तो वही, पुलिसकर्मियों के कदम से कदम मिलाकर अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की महिलाएं भक्तों को कतारबद्व करने के लिए मुस्तैदी से डटीं रहीं। साथ ही, रास्ते को मेनटेन करने के लिए उन्हे बेहद मशक्कत करनी पड़ी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen