एक माह के भीतर ही नाली के ऊपर रखी पटिया टूटी।


Within a month, the slab placed on the drain was broken.

कुछ महीने ही अयोध्या को गंदगी मुक्त और सुदंर दिखाने के लिए नगर निगम ने नालियों और नालों के ऊपर सीमेंट की पटिया रखवाने का काम शुरू किया है, लेकिन ठेकेदारों ने विभाग का अंकुश न होने के कारण जल्दबाजी में मानक के विपरीत घटिया सामग्री का निर्माण कराकर अपने हित को सिद्ध कर लिया। जिस वजह से एक माह के भीतर ही नाली के ऊपर रखी पटिया टूट रही है और पानी का बहाव रुक गया है। साथ ही, गंदगी भी जमा हो गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen