शनिवार को दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता वैश्य समाज की बैठक के लिए अयोध्या पहुंचे। जहा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की। उनके अनुसार अयोध्या से वैश्य समाज का पुराना संबंध है। इस समाज के लोग राम जानकी मंदिर को भी भव्य बनाएंगे। साथ ही उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि बेईमानी और भ्रष्टाचार में सबसे बड़े प्रतीक अरविंद केजरीवाल है। दिल्ली के शराब घोटाले समेत अन्य घोटालों में उनका चेहरा सामने आया है। जनता से किया गया वादा भूल कर उन्होंने अपने लिए करोंड़ों रुपए का घर बना लिया है।
वैश्य समाज बनाएगा अयोध्या में भव्य राम जानकी मंदिर।
