नगर पालिका परिषद रूदौली के तत्वाधान में कंबल वितरण, वार्ड मे जल्दी ही होगा निर्माण कार्य।


Under the aegis of Nagar Palika Parishad Rudauli, blanket distribution, construction work will be done soon in the ward.

शनिवार को अयोध्या के धर्मनगर प्रखंड में स्थित श्री हनुमान किला वार्ड के टेढ़ी बाजार में नगर पालिका परिषद रूदौली के तत्वाधान में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहा पालिकाध्यक्ष जब्बार अली को वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने पुष्पगुच्छा व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही, इस कार्यक्रम के दौरान सभासद ने बताया कि वार्ड मे जल्दी ही शौचालय, अस्पताल की बाउंड्री वाल, इंटरलाकिंग व नाली का निर्माण शुरू किया जाएगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen