प्रमुख शरद पाठक बाबा के निर्देशन में अयोध्या में मित्र मंच द्वारा मां पद्मावती और 16000 वीरांगनाओं की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अमर शहीद कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी शामिल हुई। यह कार्यक्रम अयोध्या के विमला भवन गेस्ट हाउस में बलिदान दिवस के तौर पर मनाया गया। जहा मंच के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल और अपने-अपने भवनों में 16000 दीप प्रज्वलित कर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
अयोध्या मे दीपदान कर मां पद्मावती और 16000 वीरांगनाओं को दी श्रद्धांजलि।
Add DM to Home Screen