अयोध्या में मंगलवार को सरयू नदी में नहाते समय तीन दोस्त पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह लक्ष्मण घाट के पास हुई थी जहा ये तीनो दोस्त नहा रहे थे,जैसे ही ये पानी में उतरे डुबने लगे क्योंकि पानी बहुत गहरा था। 2 दोस्तों को वहाँ उपस्थित नाविको और पुलिस वालों ने बचा लिया लेकिन एक को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.लेकिन लड़कों के परिजनों का कहना है कि समय पे पुलिस उनकी मदद करती है तो उस लड़के की भी जान बच जाती.इस घाटना से पीड़ितों के परिवार सदमे में हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
अयोध्या में सरयू नदी में नहाते समय तीन दोस्त डूबे
