मंगलवार को अयोध्या के बाबा बाजार थाना क्षेत्र में स्थित कुमारगंज मार्ग पर बेतवा नाले के पास पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। थाना प्रभारी राजेश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, डलई मऊ मजरे सैमसी गांव के निवासी शिवमंगल तिवारी ने अपने खेत में जो झटका लगाने वाली मशीन व सोलर पैनल लगाए थे, उसे चोरों ने सोमवार की रात को चोरी कर ली थी। जिसके बाद, पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया, आरोपियों की पहचान मेवालाल, नेम कुमार और शिवकुमार के रूप में हुई है।
24 घंटे के अंदर तीन आरोपी गिरफ्तार।
Add DM to Home Screen