2 हजार रुपए में अयोध्या से इन शहरों को मिलेगी हवाई सेवा।


These cities will get air service from Ayodhya for 2 thousand rupees.

दो हजार रुपए से भी कम कीमत पर लोग अयोध्या से दूसरे राज्यों के लिए हवाई सफर कर पाएंगे। खबर के अनुसार, बुधवार से अयोध्या, अमृतसर और पंतनगर से बनारस, देहरादून के बीच एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत विमान सेवा शुरू हो चुकी है और इस विमान सेवा में देहरादून से अयोध्या का किराया 20 मार्च तक 1999 रुपए होगा। साथ ही, उद्घाटन के दिन पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए 1999 रुपए किराया रहेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen