राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार लग रहे माघ मेले में भीड़ जुटने की सम्भावना है,जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने लोगों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। वही अयोध्या में भी मौनी अमावस्या को देखते हुए लाखों की सख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जहां भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए चुनौती बन सकता हैं। शनिवार को मध्य मौनी अमावस्या तिथि पर लाखों की संख्या में अयोध्या में रामलला के दर्शनार्थियों की भीड़ लगने वाली है और इस दिन पूर्वांचल के श्रद्धालु सरयू नदी के पुण्य सलिल में डुबकी लगाने आने वाले है। साथ ही, इस दौरान प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में भी मेलार्थियों का आवागमन होगा। इसलिए, इन दिनों अयोध्या में 20-25 लाख की भीड़ होने वाली है और उस लिहाज से प्रशासन को दर्शन व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण की योजना सुदृढ़ करनी होगी।
कड़ी सुरक्षा के बीच माघ मेले की शुरुआत।
