हार्न बजाने पर भी ट्रेन के सामने खड़ी थी युवती, ट्रैक पर मिली लाश।


The woman was standing in front of the train even after playing the horn, the corpse found on the track.

अयोध्या के रूदौली स्टेशन के गुजरन पुरवा रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ 16 साल की युवती का शव पड़ा मिला है। शव को देखते हैं ग्रामीणों ने RPF को सूचना दी। जिसके बाद क्षेत्रवासियों से RPF के जवान शव की पहचान कराने में जुट गई। हालाकि अब तक युवती की पहचान सामने नहीं आई हैं। आरपीएफ चौकी प्रभारी शिवानन्द यादव के अनुसार गंगासतलुज एक्सप्रेस 13307 के चालक से पता चला है कि बड़ागाँव के पास गुजरन पुरवा क्रासिंग पर युवती ट्रेन के सामने आकर खड़ी हो गई थी। कई बार हॉर्न बजाने के बाद भी वह वहा से नहीं हटी। जिस वजह से युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। बता दें कि युवती ने गुलाबी रंग का शूट और काले रंग का दुपट्टा पहना हुआ था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen