अयोध्या में स्टार बेकरी के खिलाफ करवाई करते हुए सहायक खाद्य आयुक्त मणिक चंद्र सिंह ने दुकान को सील कर दिया है। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले बेकरी के पनीर पेटीज में हड्डी के टुकड़े मिले थे। जिसके बाद बेकरी के चार वर्करों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया था। जांच के बाद सामने आया कि बिना लाइसेंस के ही स्टॉर बेकरी में नानवेज बेचा जा रहा था। जबकि उनके पास सिर्फ वेज का लाइसेंस था। खाद्य विभाग ने करवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है।
अयोध्या - बिना लाइसेंस नॉनवेज परोसने पर दुकान के खिलाफ की गई करवाई।
