रविवार को ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा अयोध्या में राममंदिर के दर्शन के लिए आए थे, जहा उन्होंने एक प्रेसवार्ता में बताया की खालिस्तान के लिए विदेशी भूमि से उठ रही आवाज के खिलाफ भारत के सिख समाज को एक जुट होना चाहिए। साथ ही, उन्हे मीडिया के सामने एक साथ बैठकर बात करके एक संकल्प पत्र जारी कर बताना चाहिए की भारत उनके गुरूओं की धरती है, उन्हे खालिस्तान नहीं चाहिए और वह पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले खालिस्तानियों के खिलाफ हैं।
खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सिख समाज का आह्वान।
