आयोद्धा के ट्रेनों के रूट बदले गए, जानिए नए शेड्यूल।


The routes of the trains of IODA were changed, know the new schedule.

बाराबंकी- अयोध्या कैण्ट- अकबरपुर- जफराबाद रेल खंड मार्ग दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ साथ कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 8 से 13 जनवरी तक मनकापुर- अयोध्या एक्सप्रेस और मनकापुर- अयोध्या कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा 8, 10 और 11 जनवरी को सुल्तानपर होकर जाने वाली टाटा- अमृतसर जलियावाला बाग, दुर्ग- नौतनवां एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। तो वही, लोकमान्य तिलक तुलसी एक्सप्रेस सात व नौ जनवरी को सुल्तानपुर तक ही आएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen