अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई किलोमीटर दूर तक राम भक्तों ने राम रथ शोभायात्रा निकली, जहा महोत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। साथ ही गांवो में मौजूद पुराने मंदिरों में अखंड रामायण सुंदरकांड, कीर्तन जैसे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया था और राम भक्तों ने जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में भंडारे का भी आयोजन किया था।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी महोत्सव का माहौल छाया।
