अयोध्या के देवकाली स्थित देवांश हॉस्पिटल से बच्चा चोरी होने के मामले पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्वनी कुमार पांडे के अनुसार कहुआ निवासी अतुल दुबे अपने नवजात के पालन-पोषण में अक्षम होने के कारण उसने हॉस्पिटल की संचालिका के साथ मिलकर मया बाजार निवासी संतोष तिवारी को अपना बच्चा सौंप दिया था। जिसके बदले संतोष तिवारी को अस्पताल में प्रसव के सभी खर्च का भुगतान करना था। लेकीन धनराशि न मिलने पर नवजात के वास्तविक माता-पिता ने पुलिस के पास मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के साथ सभी को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया और सीडब्ल्यूसी ने बच्चे को लखनऊ स्थित बाल सुरक्षा संगठन भेज दिया है।
अस्पताल कर्मचारियों के साथ मिलकर मां बाप ने बेचा अपना बच्चा।
