सुल्तानपुर के गोसाईंगंज प्रखंड में स्थित पुराने हनुमान मंदिर का भवन जर्जर हो चुका था। जिसके बाद गांव के निवासी सन्तोष चतुर्वेदी पप्पू के काफी प्रयास के बाद मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग से 29 लाख 86 हजार रुपए स्वीकृति हुआ हैं और मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य कार्यदायी संस्था यूपी पीसीएल करवाने वाली है। इसी कार्य को लेकर रविवार को पूरे विधि-विधान पूर्वक मंदिर परिसर में भूमि पूजन किया गया था, जहा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।
तीस लाख रुपए की लागत से पुराने मंदिर का जीणोद्धार किया जाएगा।
