अयोध्या के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित भेलसर टिकैतनगर मार्ग के किनारे लगे पेड़ो की मोटी टहनियों की छंटाई न होने से सड़क के नीचे झूल रही हैं और सड़क पर जा रहे भारी वाहनों से टकराती रहती हैं। वन विभाग की इसी लापरवाही से कई बड़े हादसे हो चुके है। बता दे की, टिकैतनगर की ओर जा रही एक ट्रक में पेड़ की डाल फंसा गया और उसी ट्रक के पीछे जा रहे हयातनगर निवासी नबील अहमद की स्कार्पियो वाहन पर पेड़ की डाल टूट कर गिर गया। जिससे स्कार्पियो वाहन छतिग्रस्त हो गया और नबील अहमद भी घायल हुए।
वन विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा।
