सुल्तानपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर राज विद्यालय क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मंडलीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल के दो जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। जहा सब जूनियर वर्ग के मुकाबले में सुल्तानपुर के महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज की टीम ने जीत हासिल की। तो वही अयोध्या ने जूनियर वर्ग के मुकाबले में सुल्तानपुर की टीम को हरा कर खिताब जीता। सुल्तानपुर के युवराज शर्मा ने मैच के अंतिम क्षणों में टीम के लिए विजयी गोल कर जीत हासिल किया और अयोध्या के भारती इंटर कॉलेज और सुल्तानपुर के एमजीएस इंटर कॉलेज की टीम के बीच जूनियर ग्रुप का फाइनल मैच खेला गया। जहा अयोध्या ने सुल्तानपुर को दो के मुकाबले तीन गोलों से पराजित किया। अब स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप प्रतियोगिता में दोनों ही ग्रुप की विजेता टीमें हिस्सा लेंगी। प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र पाल ने मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद किया।
अयोध्या को हराकर एमजीएस की टीम ने सब जूनियर मुकाबला जीता।
Add DM to Home Screen