आयोध्या में एक लड़की ने डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए तलाब में छलांग लगाईं ।


The knight girl gave her life at risk, a child dies while defending

यह घटना अयोध्या के बाबा बाजार थाना क्षेत्र में हुई। तालाब में डूब रहे 10 साल के एक बालक को बचाने के लिए लड़की ने भी तालाब में कूद गई। घटना के बाद परिजनों में उथल-पुथल मच गई। बालक की मौत हो गई है, जबकि लड़की  घायल हो गई जिसका इलाज जारी है। यह घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई। बालक के पिता शिव मगन सिंह ने बालक को तालाब के किनारे बड़हल तोड़ते हुए देखा, जबकि इसी दौरान लड़की भी तालाब में उतर गई। ग्रामीणों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बालक की मौत की पुष्टि बाबा बाजार के थाना प्रभारी संतोष सिंह ने की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen