पहली बार अयोध्या के राम नगरी के सरयू तट पर 30 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच अंतर्राष्ट्रीय कामनवेल्थ बीच पुरुष हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जहा यूरोप, अफ्रीका समेत 15 देशों के 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। गुरुवार को अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और हैंडबाल एसोसिएशन आफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे ने इसकी जानकारी दी है। निदेशक डॉ पांडे के अनुसार श्रीराम की जन्मस्थली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन अयोध्या के क्षेत्र में एक अतुल्य उपलब्धि होगी। अतिशीघ्र इसके आयोजन को लेकर एक बड़ी बैठक की जाएगी।
सरयू तट पर आयोजित किया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय कामनवेल्थ बीच पुरुष हैंडबाल चैंपियनशिप।
