अयोध्या के गोसाईंगंज प्रखंड में स्थित परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने दलित सहायक अध्यापक को लात घूसों से जमकर पीटा और इस घटना के बाद गोसाईगंज पुलिस को पीड़ित सहायक अध्यापक ने दलित उत्पीड़न सहित मारपीट की घटना से संबंधित लिखित तहरीर सौपी। हालांकि, अब तक पीड़ित सहायक अध्यापक की तहरीर पर न ही मुकदमा दर्ज हुआ है और न ही कोई समझौता हुआ। तो वही, पुलिस का कहना है कि शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई है। साथ ही, किन परिस्थितियों में मारपीट की घटना हुई इसकी जांच होने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक में जमकर मारपीट।
