आयोद्धा के सोहावल तहसील क्षेत्र में स्थित साल्हेपुर निमैचा के ग्राम पंचायत सचिवालय भवन पर कार्यरत लिपिक का अवैध कब्जा है, जो सचिवालय भवन पर अपने परिवार समेत रह रहे है और नगर पंचायत के चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारीयों को इस बारे में शिकायत करने के बाद भी वह लोग बेपरवाह दिख रहे है। हांलाकी, भाकियू के प्रदेश सचिव व वार्ड संख्या चौदह के सभासद फरीद अहमद द्वारा एसडीएम सोहावल को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करने के बाद डीएम ने खाली पड़े मिनी ग्राम सचिवालय को सरकारी रसद खाद्य विभाग द्वारा अनाज वितरण दुकान के रूप में इस्तेमाल करने का आदेश जारी किया है। बावजूद इसके नगर पंचायत के अधिकारी भवन का हस्तांतरण नही करवा रहे है।
ग्राम पंचायत सचिवालय भवन पर कार्यरत लिपिक का अवैध कब्जा है।
