बुधवार की रात लगभग एक बजे अयोध्या के रानोपाली में स्थित उदासीन संगत ऋषि आश्रम के महंत डॉ भरत दास के कमरे में अचानक आग लगने से वहा मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी और कोतवाल सहित फायर बिग्रेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही सीसीटीवी कैमरे की लगे वायर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
ऋषि आश्रम रानोपाली में लगी आग, मौजूद सामान जलकर खाक।
