प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कामाख्या और अमौनी मठ में मनाया जाएगा उत्सव।


The festival will be celebrated in Kamakhya and Amauni Math on the occasion of Pran Pratishtha.

अयोध्या में जारी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रुदौली प्रखंड में स्थित सुनबा गांव में विराजमान मां कामाख्या भवानी दरबार में भी उत्सव मनाया जा रहा है। बता दे की, 31 अक्टूबर 2020 से यानि राम मंदिर निर्माण के समय से अनवरत रामनाम का पाठ मां कामाख्या मंदिर पर चलता आ रहा है और अब मकर संक्रांति से 11 दिन तक विभिन्न प्रकार के आयोजन इस मंदिर में किए जाएगे। साथ ही, 22 जनवरी को पूरा मंदिर परिसर व कामाख्या घाट 51 हजार दीपों से जगमग होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen