विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट अशोक कुमार दुबे ने अयोध्या के रुदौली विधानसभा के विधायक रामचंद्र यादव समेत 14 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी कर सभी को कोर्ट में पेश करने को कहा है। 24 अक्टूबर 2012 को चंदौली के अलहवाना गांव में हुए उपद्रव को लेकर यह आदेश कोर्ट ने जारी किया है। बता दे की दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई उपद्रव के मामले में रामचंद्र यादव समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस दौरान एक आरोपी की मौत भी हुई थी। बाद में उच्च न्यायालय से विधायक रामचंद्र यादव ने स्टे लिया था, जो अब समाप्त हो चुका है।
अयोध्या:अदालत ने BJP विधायक रामचंद्र यादव की गिरफ्तारी का आदेश दिया।
