एक माह के भीतर नाली के ऊपर रखी पटिया टूटने वाली बीते 2 तारीख की खबर को लेकर विभाग में हड़कंप मच गया और इसी के बाद ठेकेदार मणि सिंह ने अपनी गलती स्वीकार कर बताया की थोड़ा जल्दबाजी में निर्माण कार्य खराब हो गया। बता दे की, प्राण प्रतिष्ठा से पहले विभाग द्वारा नाली के ऊपर पटिया रखी गई थी, लेकिन घटिया सामग्री के इस्टमाल के कारण वह टूटकर नाली में गिर रही है। हालांकि, जल्द ही नाली के ऊपर रखी सभी खराब पटिया को विभाग द्वारा बदलने की बात कही गई है।
खराब पटिया लगाने की बात को ठेकेदार ने स्वीकारा।
