बच्चों को नाली में फेंका: नशे में धुत पिता की क्रूरता।


The children were thrown into the drain: rape of drunk father.

अयोध्या में एक पिता की दरिंदिगी सामने आई हैं। स्थानीय गो सेवक रितेश मिश्र के अनुसार मिरालपुर थाना अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर का आरोपी पिता आजिल निवासी है। जो अयोध्या घूमने आया था। उनका एक सात साल का और दो साल का बेटा है। वह अपने अपने दोनों बच्चों को लेकर लखनऊ जाना चाहता था लेकिन उसके पास किराया नहीं था। ऊपर से बच्चों को मां उनको छोड़कर कहीं चली गई। तब पिता ने शराब के नशे में धुत होकर दोनों बच्चों को राम की पैड़ी के पास नाली में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने बच्चों को नाली से निकाल कर श्रीराम अस्पताल भेज दिया। सुुबह जब पिता को होश आया तो वह अस्पताल पहुंचा। कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में बच्चों को उसके हवाले कर दिया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen