उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख पुजारी जनार्दन पट्टाजोशी महापात्रा ने आयोद्धा पहुंच कर रामलला का दर्शन करने के बाद जगन्नाथ मंदिर से लाई गई राखी और ध्वज को रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास को भेंट किया है। उनके अनुसार श्रीजगन्नाथ कलयुग के भगवान है। श्रीराम जी और जगन्नाथ में कोई अंतर नहीं है। उनसे जुड़ी हुई परंपरा सदियों तक कायम रहेगी। बता दे की इससे पहले भी जगन्नाथ जी से फागुन का रंग होली उत्सव के लिए भेजा गया था।
जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख पुजारी ने जगन्नाथ भगवान का ध्वज रामलला को भेंट किया।
