आयोद्धा के सोहावल प्रखंड में स्थित मसिनियां गांव से फर्जी तरीके से पीएम आवास की धनराशि हड़पने का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, मसिनियां गांव के निवासी राम बरन ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित डूडा के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मसिनियां गांव के निवासी संजय कुमार ने दूसरे की जमीन का फोटो दिखाकर पीएम आवास योजना की पहली किस्त पचास हजार रुपए और कृष्ण कुमार के निर्माणाधीन अधूरे मकान का फोटो दिखा कर दूसरी किस्त डेढ़ लाख रूपए अपने नाम किया है। जबकि पहले से संजय कुमार के पास दो मंजिला मकान मौजूद है।
फर्जी तरीके से पीएम आवास की धनराशि हड़पने का मामला आया सामने।
