लापता बालक का शव जंगल से बरामद, चाकुओं से गोदकर की गई हत्या।


The body of the missing child was recovered from the forest, killed by knives.

आयोद्धा के तारुन थाना क्षेत्र में स्थित अन्तर्गत ग्राम सभा किछुटी किशुनपुदासपुर में एक नौ वर्षीय बालक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है और मंगलवार की शाम लापता हुए बालक का शव बुधवार सुबह श्मशान के जंगल में चार फुट गहरे गड्ढे में छिपा मिला। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे की, मृतक बालक की पहचान मनोज गुप्ता के बेटे राज गुप्ता के रूप में हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen