गुरुवार को अयोध्या के थाना कैंट के पयागपुर पास नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक के खलासी का शव बरामद किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगो से इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई सूर्य प्रकाश शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार, खलासी की पहचान हैदरगंज के निवासी विनोद कुमार के रुप में हुई है और प्रारम्भिक जांच में यह सामने आया है की मृतक नशे का आदी था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला ट्रक के खालसी का शव।
