अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र के शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे लगी झाड़ियों के बीच खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया गया है। कोतवाल देवेंद्र सिंह के अनुसार शव के सीने पर किसी धारदार हथियार से कई वार करने के निशान बने हुए है। साथ ही मृतक के गले पर आरोपी बेरहमी से रेतकर गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बाइक से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतासराय गांव निवासी 20 वर्षीय बाबू चौहान के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
खून से लथपथ झाड़ियों में मिला युवक का शव, सीने में कई वार के निशान।
