22 नवंबर को अयोध्या के रूदौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित ऐहार चौराहे पर 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़कर शहीद होने वाली वीरांगना झलकारी बाई का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता और कोरी समाज के लोग इस कार्यक्रम के संयोजक होंगे। साथ ही विधायक रामचंद्र यादव और मुख्य वक्ता डॉ. एमआर शास्त्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होने वाले हैं।