57 लाख के छापे द्वारा राज्यकर विभाग के जमा की गई रकम।


The amount deposited by the State Tax Department by raid of 57 lakhs.

अयोध्या के इनवर्टर व्यापारी सहित अन्य व्यवसायियों की दुकानों पर राज्य कर विभाग ने छापा मारा है। राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर रवींद्र खरोला, ज्वॉइंट कमिश्नर जैन, इंद्रभान वर्मा, अनुराग पांडेय और संतोष अग्रहरि की टीम ने शक्ति विहार कॉलोनी स्थित फर्म पर छापा मारा है। राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड वन एके राय के अनुसार अभिलेखों और स्टॉक का अंतर मिलाया तो 57 लाख रुपए टैक्स के फर्म से जमा कराए गए थे। जिसके लिए लिखा-पढ़ी भी की गई थी। उन्होंने सभी व्यवसायियों से सारे अभिलेख दुरुस्त रखने और समय से टैक्स जमा करने की अपील की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen