आयोद्धा के सोहावल प्रखंड पर स्थित नगर पंचायत खिरौनी की प्रमुख सुचित्तागंज बाजार में चल रही अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई ठप पड़ चुकी है। बता दे की, लखनऊ-अयोध्या रेल खंड के सोहावल रेलवे क्रासिंग से शुरू होकर सोहावल चौराहे तक वाहनों की भीड़, सब्जी, ठेले, पान की गुमटी आदि के अतिक्रमण के बीच सड़क जाम की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। इससे निबटने के लिए महीना भर पहले नगर पंचायत के ईओ सचिन कुमार ने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान शुरू की थी, लेकिन दो दुकानों व कुछ रेड़ी दुकानदारों पर बुलडोजर चलने के बाद कार्रवाई बंद हो गई।
जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई ठप पड़ गई।
