अयोध्या में एक दिन पहले दलसराय क्षेत्र में झारियो के पास फोनू चौहान नाम के एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। जांच के दौरान पुलिस के सामने पटरंगा थाना क्षेत्र के बसौढ़ी के रहने वाले आरोपी 27 वर्षीय मुस्तकीम का नाम आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पत्नी ओर मृतक के बीच प्रेम संबंध था। जिस वजह से आरोपी ने इस हत्या को अंजाम दिया। सोमवार को पुलिस आरोपी के घर चाकू और मोबाइल फोन बरामद करने गई थी। जिस दौरान आरोपी ने झाड़ियों में छुप कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र के हाथ को छूते हुए गोली निकली और आरोपी के घुटने में भी गोली लगी है।
पति के हत्यारे प्रेमी की पुलिस के साथ मुठभेड़।
