रामलला के दर्शन की आस लिए उत्तराखंड के रूद्रपुर जिले में स्थित दलकी रामपुरा बुजुर्ग गांव का निवासी 18 साल का अर्जुन 700 किमी से अधिक की दूरी साइकिल से तय करके मंगलवार को अयोध्या पहुंचा। साइकिल के आगे तिरंगा और पीछे भगवा ध्वज धारण किए महज आठ दिन में ही उन्होंने 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ली। तो वही, रास्ते में मिले एक कटरा गांव में उन्हे कुछ अराजकतत्वों की जलालत का सामना भी करना पड़ा।
रामलला के दर्शन की आस लिए 18 साल का युवक 700 किमी साइकिल चलाकर अयोध्या पहुंचा।
Add DM to Home Screen