अयोध्या का प्रसिद्ध सावन झूला मेला सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया से आरंभ हो चुका हैं। शनिवार शाम को मणिपर्वत तक कनक भवन, हनुमानगढ़ी, हनुमत निवास, दशरथ महल, रंग महल, मणिराम दास छावनी, राम हर्षण कुंज आदि सैकड़ों मंदिरों से भगवान श्री सीताराम की यात्रा ले जाया गया। जहा भगवान श्रीराम और सीता के झूलन उत्सव का आरंभ हुआ और उनका आरती पूजन किया गया। श्रीरामानंद संप्रदाय की आचार्य पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास के अनुसार सावन पूर्णिमा तक भगवान श्रीराम और सीता जी इसी झूले पर विराजमान रहेंगे।
12 दिवसीय सावन झूला मेला अयोध्या में आरंभ हुआ, कई मंदिरों से की गई शोभा यात्रा।
