अयोध्या के रानोपाली क्षेत्र में पिता के डांट से परेशान होकर बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा के अनुसार मुहावरा चौराहा रानोपाली के निवासी रिटायर्ड सेना अमिताभ पांडे का 14 वर्षीय बेटा अविनाश पांडे अयोध्या के आर्मी स्कूल कैंट में 10वीं में पढ़ता था। उसके पिता उसे स्कूल जाने के लिए डांटा करते थे। उसी डांट फटकार में छात्र ने यह कदम उठाया। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक की डेडबॉडी श्रीराम हॉस्पिटल में भेज दी है।
सैनिक पिता की पिस्टल से 10वीं की छात्र ने की खुदकुशी।
