गुरुवार को अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ में एक युवक को बकरी चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर लाठियों से पीटा गया। खबर के अनुसार माजनपुर गांव का निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद आदिल को बकरी चोरी के आरोप में सलमान और फुरकान नाम के दो युवकों ने बेरहमी से पीटा। इस घटना से जुड़ी विडिओ और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाकर मुकदमा दर्ज करवाने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
बकरी चोरी के आरोप में तालिबानी सजा।
