एंटीकरप्शन टीम अयोध्या ने एक पीड़ित की शिकायत पर सुल्तानपुर के राजस्व निरीक्षक को पांच हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। खबर के अनुसार, सुल्तानपुर के सोहगौली गांव निवासी शिवगोपाल पाठक ने धारा 24 के तहत सम्बंधित न्यायालय में अपने खेत की पैमाइश के लिए आवेदन किया था, जहा राजस्व निरीक्षक त्रिलोकीनाथ मिश्रा ने पीड़ित से दस हजार रुपए घूस की मांग की थी। जिसके बाद पीड़ित ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या से इस मामले की शिकायत कर दी और बुधवार को एंटीकरप्शन टीम ने कुड़वार थाना मोड़ पर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
सुल्तानपुर : घूस लेते हुए राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार।
Add DM to Home Screen