प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तिथि तय होने के बाद अयोध्या को सुंदर बनाने के लिए संघ परिवार हर दिशा में लगातार काम कर रही हैं। अयोध्या में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय साकेत निलयम और श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र का आवासीय कार्यालय इन कार्य का मुख्य केंद्र बन चुका हैं। संघ के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। तो वही 19 नवम्बर को आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की एक समन्वय बैठक साकेत निलयम में तय की गई है, जहा इस बैठक के बाद आम जनता को गंगा अभियान के अन्तर्गत अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर जागरूक किया जाएगा।
अयोध्या को सुंदर बनाने के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत।
