सोमवार को आध्यात्मिक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अयोध्या में रामलला का दर्शन किया और राम मंदिर के निर्माण को उन्होंने भारत की सभ्यता का ऐतिहासिक क्षण बताया। उनके अनुसार, 500 सालों के संघर्ष के बाद यह क्षण आया है और राम अतीत से आई एक प्रेरणा हैं, जो भविष्य के लिए भी बहुत प्रासंगिक हैं। जीवन में संतुलन और समभाव बनाए रखना, अपने दिल दिमाग को आक्रमण से मुक्त रखना, किसी भी चीज से विचलित न होना ही राम का व्यक्तित्व है। यह राम मंदिर पत्थर का नहीं, बल्कि भक्ति और सचेतन त्याग का मंदिर है।
आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ने किया राम मंदिर का दर्शन।
Add DM to Home Screen