क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, अण्डर 12 और अण्डर 15 बालक और बालिका खिलाड़ियों का चयन ट्रायल उत्तर प्रदेश के खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए होने वाला है, लेकिन जिला और मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल अलग अलग दिन होगा। तो वही, दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण होगा और टेबल टेनिस बालक बालिका अण्डर 15 और हैण्डबाल बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का प्रशिक्षण केवल अयोध्या के जनपद में होने वाला है।
उत्तर प्रदेश के खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शुरू।
