खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर पहुंची सरयू नदी, 70 गांवों में अलर्ट जारी।


Saryu river reached 25 cm above the danger mark, alert issued in 70 villages.

एक बार फिर अयोध्या में बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं। शुक्रवार को खतरे के निशान से सरयू नदी 25 सेमी ऊपर पहुंच गई है। तो वही शनिवार को नदी का जलस्तर 92.98 पहुंच गया है। शारदा और गिरिजा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी विकराल रूप धारण कर सकती हैं। बैराज से पिछले 24 घंटे में 11 लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार 24 घंटों के अंदर नदी के जलस्तर में भारी इजाफा होगा। बाढ़ की स्थित से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen