RSS-विहिप ने मंदिर आंदोलन से जुड़े सेनानीयों को रामलला के दर्शन करवाने के लिए बनाया योजना।


RSS-VHP made a scheme to get the districts associated with the temple movement to see Ramlala.

संघ परिवार और विहिप समेत भाजपा की ओर से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर आंदोलन के सेनानीयों को आईआरसीटीसी लो दर्शन यात्रा की योजना बनाकर राम मंदिर दर्शन के लिए लाया जा रहा है। सोमवार को आस्था स्पेशल के जरिए राम मंदिर आंदोलन के सेनानीयों को आयोद्धा के राम मंदिर लाया गया था और इनसे कोई रेलवे टिकट नहीं लिया गया था। यात्रा के दौरान उन्हे ट्रेन से सम्बन्धित बुकिंग आईडी कार्ड दिया गया था। हांलाकी, एसी व नॉन एसी बुकिंग बर्थ के लिए इन यात्रियों ने संगठन की योजना में तीन हजार व 25 सौ रुपए जमा करवाया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen