रामलला के दरबार राम की संगीतमय प्रस्तुति से गूंज उठा।


Ramlalas court resonated with the musical performance of Rama.

अयोध्या के रामलला के दरबार में सावन की कजरी गूंज रही हैं। नाग पंचमी के दौरान शाम 6 बजे से 8 बजे प्रसिद्ध उत्सव गायक और राम नगरी के मधुकरी संत मिथिला बिहारी दास प्रस्तुति दे रहे हैं। उन्होंने झूलो मेरे प्यारे, दशरथ राज दुलारे और हरी-हरी राम की निरखो, रामलला की हे हरी जैसे संगीतमय प्रस्तुति से मौजूद लोगों का मन मोह लिया है। इस उत्सव पर पूरे भव्य दरबार को अनेक प्रकार के फूलों से सजाया गया हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen