अयोध्या से रामेश्वरम तक लगने वाले पहला राम स्तंभ शनिवार को राजस्थान के माउंट आबू से अयोध्या पहुंच चुका है, जिस दौरान फूलों से सजे एक वाहन में यह राम स्तंभ लाया गया है। मणिपर्वत पर पहला राम स्तंभ स्थापित किया जाएगा, फिर श्री राम के वनगमन मार्ग पर स्थित 290 स्थानों पर बाकी के राम स्तंभ लगाए जाएंगे। बता दे की यह स्तंभ 15 फिट लम्बी और 4 फिट चौड़ी होने वाली है और पिंक सैंड स्टोन से इसे निर्माण किया गया है।
रामजी की निशानी राजस्थान से अयोध्या पहुंची, 290 स्थानों पर स्थापित होगा यह स्तंभ।
Add DM to Home Screen