अयोध्या के रुदौली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक रेल कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान ट्रेन में ह्रदयाघात से मौत हो गई। दिल्ली से मालदा जा रही 3484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस में यह हादसा हुआ है। रूदौली रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी को उतारकर आरपीएफ के जवान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर रूदौली ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान झारखंड के साहबगंज जिला निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद अली के रूप में हुई हैं।
रेलकर्मी की ट्रेन में ह्रदयाघात से मौत, दिल्ली से मालदा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना
